Welcome!
Showing posts with label delhi. Show all posts
Showing posts with label delhi. Show all posts

Wednesday, April 24, 2013

आज के रावण

बरसो से रावण के पुतले को
पटाखों से फोड़ते आये हैं 
रावण का क्रोध, पुतले पर उतार
सदियों से दशहरा मनाते आये हैं !

तब अयोध्या की साख की
आज कोई और कहानी हैं 

गुस्से की आग में
पुतले फूकने की
प्रथा बड़ी पुरानी हैं !

माँ-बहन का नाम दिया
जिस नारी को
देवी की मूरत में पूजा किये
जिस नारी को 

अपवित्र कर दिया आँचल
उस नारी का
आबरू-बेआबरू कर सर झुकाया
उस नारी का 

अरमानो को उसके झकझोड़ दिया
ऐ मर्द ,
ममता भरा सीना उसका
जब तूने नोच दिया !

कलियुग की बिसाख पर
रची जा रही
रोज़ शर्म की नयी कहानी हैं
बेशर्मो की मिसाल,
एक हमारी राजधानी हैं 

भभकती आग में
रोष जताने की,
चित-चित जलती चिंगारियों से,
उद्घोष अपना सुनाने की
अत्याचारियों का पुतला जलाने की
प्रथा बड़ी पुरानी हैं !
कलियुग की बिसाख पर
रची जा रही
रोज़ शर्म की नयी कहानी हैं!

आज वक़्त हैं,
मशालो में अपनी आग भर लो
मन में लावा-लहू भर लो
हर सीता के प्रतिशोध की
आज बारी आई हैं !
मर्दों के पुतले ख़ाक करने की
जीते-जागते रावणों का दशहरा मानाने की
आज बारी आई हैं....